Total Pageviews

समय समय की बात है

कल जहाँ धूप क़ड़ी पड़ती थी,
आज वहाँ बरसात है,
समय समय की बात है।

जिस तरु को पंछी कह गया था अलविदा,
आज उसी डाल उसी पात है,
समय समय की बात है।

कल चन्दा पूरा निकला था,
आज अन्धेरी रात है,
समय समय की बात है।

माँ माँ कहता थकता न था,
अब करे न माँ से बात है,
समय समय की बात है।

जीवन भर जो साथ चला था,
करा उसी ने घात है,
समय समय की बात है।

कल तक जो अजनबी था बिल्कुल,
आज बस वही साथ है,
समय समय की बात है।

समय बदलता है, बदलेगा,
डरने वाली क्या बात है,
सब समय समय की बात है।

Comments

Popular Posts